WTC Points Table 2025-27: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर न केवल सीरीज में जोरदार वापसी की, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 की अंक तालिका में अपने प्रतिशत अंक (PCT) में भी अहम बढ़त हासिल की है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में यह जीत खास रही, क्योंकि इंग्लैंड ने 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच अपने नाम किया। इतना ही नहीं इंग्लैंड ने WTC में टीम इंडिया के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कौनसा है वो रिकार्ड ? आइए विस्तार से जानते है।
175 रनों का लक्ष्य, आसान रहा इंग्लैंड का पीछा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लिश बल्लेबाजों ने धैर्य और समझदारी के साथ लक्ष्य का पीछा किया और चार विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे, जिसका पूरा फायदा मेहमान टीम ने उठाया।
जोश टंग बने जीत के नायक
इंग्लैंड की इस शानदार जीत के सबसे बड़े नायक तेज गेंदबाज जोश टंग रहे। उन्होंने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 152 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी टंग ने दो अहम विकेट लिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
WTC 2025–27: इंग्लैंड को PCT में फायदा
इस जीत के बाद इंग्लैंड का PCT 27.08 से बढ़कर 35.19 हो गया है। हालांकि अंक तालिका में उसकी स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है और टीम सातवें स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा चक्र में इंग्लैंड ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3 में जीत, 5 में हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को पहली हार, फिर भी टॉप पर कायम
WTC 2025–27 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह पहली हार है। इससे पहले टीम ने लगातार छह मुकाबले जीते थे। हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, हालांकि उसका PCT 100 से घटकर 85.71 रह गया है।
भारतीय टीम छठे स्थान पर
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल अंक तालिका में छठे पायदान पर है। भारत ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 में जीत, 4 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। टीम का मौजूदा PCT 48.15 है। हाल ही में भारत को अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0–2 से हार का सामना करना पड़ा था।
WTC Points Table 2025-27

भारतीय टीम के इस रिकार्ड की करी बराबरी
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड अब संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। इस मामले में उसने भारत की बराबरी कर ली है। अब तक WTC के इतिहास में भारत और इंग्लैंड दोनों ने 35-35 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिसने अब तक 39 मुकाबलों में जीत हासिल की है और वह इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 25 जीत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज करने वाली टीमें:
ऑस्ट्रेलिया – 39
भारत – 35
इंग्लैंड – 35
दक्षिण अफ्रीका – 25
इंग्लैंड की यह जीत सिर्फ एक टेस्ट मैच की सफलता नहीं, बल्कि WTC की दौड़ में आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली हार जरूर मिली, लेकिन उसकी स्थिति अब भी मजबूत बनी हुई है। आने वाले मुकाबलों में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर WTC की तस्वीर और साफ होती नजर आएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


