सहारनपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. घटना में 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्ट’ के पक्ष में नेता जी! कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पूर्व सासंद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?
बता दें कि घटना बेहट में शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने उस वक्त घटी, जब एक कार में सवार होकर 4 युवक बेहट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे पेड़ जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान विजय, डॉ. मनीष, जितेंद्र के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


