पटना/नई दिल्ली। बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली का दौरा किया जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों और बिहार के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। सरावगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विशेष मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

जेपी नड्डा को भेंट की मिथिला पेंटिंग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान संजय सरावगी ने उन्हें मिथिला पेंटिंग भेंट कर बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक सौंपा। उन्होंने कहा कि नड्डा का मार्गदर्शन बिहार में संगठन विस्तार तथा सशक्तिकरण की दिशा में उनके प्रयासों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। सरावगी ने इसे पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

अमित शाह से विकास और संगठन पर चर्चा

अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सरावगी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार के संतुलित विकास संगठन की रणनीति और विस्तार से जुड़े विषयों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व से मिला मार्गदर्शन उनके कार्य को और अधिक प्रभावी और परिणामकारी बनाएगा।

बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात

संजय सरावगी ने भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों के बीच संगठनात्मक रोडमैप और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सरावगी ने कहा कि इन चर्चाओं से आगे की कार्ययोजना को और मजबूत दिशा मिलेगी।