अतीश दीपंकर/भागलपुर। नवगछिया पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 201.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर गठित टीम ने कदवा थाना क्षेत्र के कदवा चौक के पास वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की।
स्कॉर्पियो से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा
वाहन जांच के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो (नं. BR11BD5883) को रोककर तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में गांजा पाया गया। वाहन में सवार दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष कुमार (पिता स्व. कैलाश मंडल, निवासी कोल्वारा, थाना परबत्ता, जिला खगड़िया) और मंटू सिंह (पिता स्व. पृथ्वीचन्द्र, थाना फुलौत, जिला मधेपुरा) के रूप में हुई।
वाहन जप्त, तस्करों के नेटवर्क की तलाश जारी
पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को भी जप्त कर लिया है। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है ताकि गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


