शब्बीर अहमद, भोपाल। Deepak Joshi fourth marriage: कथित चौथी शादी को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस बीच उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें अपनी बात कही है। उन्होंने खुद को गलत बताया लेकिन कपटी नहीं। 

डेढ़ मिनट का वीडियो किया जारी 

दरअसल, दीपक जोशी ने सोशल मीडिया पर लगभग डेढ़ मिनट का वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘भारतीय सनातनी संस्कृति में विवाह एक संस्कार है। यह निजी विषय भी हो सकता है। राजनीति के भगवान अटल जी ने कहा था कि हम डरते नहीं, बदनामी से डरते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि मैंने गलतियां की होंगी लेकिन बेईमानी, छल या धोखा नहीं किया।’

‘बेईमानी, छल या धोखा कभी नहीं किया’

दीपक जोशी ने आगे कहा कि ‘मैं दावे से कह सकता हूं कि मैंने गलतियां की होंगी, लेकिन बेईमानी, छल या धोखा कभी नहीं किया। जिन महिलाओं से सामाजिक जीवन को सार्वजनिक किया है, मैं उन्हें और सार्वजनिक नहीं करना चाहता। भारतीय संविधान के अनुसार यह कार्रवाई संपादित हो रही है। मेरे पिता जिन्हें राजनीति का संत कहा गया, उनकी इस विरासत के आधार पर यह कह सकता हूं कि न मैं रास्ता भटका और न ही मैंने मंजिल खोई है। मैं अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए निरंतर शुचिता के लिए लड़ता रहूंगा।’ 

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी (63 वर्ष) ने 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में पल्लवीराज सक्सेना (43 वर्ष) से शादी रचाई। तस्वीरें खुद पल्लवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, लेकिन बाद में डिलीट कर दीं। इन तस्वीरों में दीपक जोशी पल्लवी की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H