दिलीप साहू, बेमेतरा। बेमेतरा जिले में गुरूवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम सहित 8 लोगों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि बेमेतरा में अनियंत्रित कार तालाब में गिरने से कार में सवार 8 लोगों की मौत की खबर बेहद दुःखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने एवं उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गये हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 21, 2019
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने एवं उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गये हैं.
बता दें कि बेमेतरा के मोहभट्टा में तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. सेंट्रर लॉक जाम होने की वजह से कार से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया और सभी की मौत हो गई. मृतकों में चार पुरूष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग नवागढ़ ब्लाक के देवरी और नांदल गांव के हैं. सभी देवरी से चंदनु जा रहे थे. वे लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.