जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में 30-35 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने के इनपुट से भारतीय सेना के कान खड़े हो गए हैं. भारतीय सेना ने चिलाए कलां मौसम के बावजूद, इन बर्फीले इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इन इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सेना से साझा की है.
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में आतंकी घटनाओं में कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार सेना ने अपनी रणनीति में तब्दीली करते हुए सर्दियों में भी अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. इसके लिए सेना के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद ली गई है.
घुसपैठियों पर नजर आर्मी की पैनी नजर
सेना सूत्रों के मुताबिक सेना ने संभावित आतंकवादी ठिकानों पर पूरी तरह से दबाव बनाके रखा है और इस इलाके में इंडियन आर्मी ने पिकेट बनाकर लगातार घुसपैठियों पर नजर बनाए हुए है. सेना के गश्ती दल लगातार हाई एल्टीट्यूड इलाके, घाटियों और जंगली इलाकों से गुजर रहे हैं ताकि आतंकवादियों को कोई शरण न मिल सके. सेना सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव आतंकवाद विरोधी रणनीति में एक अलग रणनीति को तैयार किया गया है.
ग्रुप में कई सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियां शामिल
आपको बता दें कि भारतीय सेना नागरिक प्रशासन, जम्मू और कश्मीर पुलिस (जेकेपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष संचालन समूह (एसओजी), वन गार्ड और ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सहित कई सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शामिल करते हुए एक ग्रुप को तैयार किया है, जिससे और भी बेहतर तरीके से सुरक्षा पर नजर बनाई जा सके.
रिटायर्ड मेजर जनरल एसके सिंह के मुताबिक आतंकवादी आंदोलन और छिपने के पैटर्न की सटीक स्थितिजन्य तस्वीरें खींचने के लिए कई एजेंसियों की खुफिया जानकारी को सावधानीपूर्वक जमा किया जाता है. एक बार खुफिया जानकारी सत्यापित हो जाने के बाद, समन्वित संयुक्त अभियानों की योजना बनाई जाती है और लॉन्च किया जाता है. साथ ही ओवरलैप को कम किया जाता है और सामरिक सटीकता के साथ अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित किया जाता है. जमीनी इकाइयों और खुफिया ढांचे के बीच तालमेल ने प्रतिक्रिया समय को बढ़ा दिया है, जिससे सुरक्षा बलों को कार्रवाई योग्य जानकारी सामने आने पर तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम बनाया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


