MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 27 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

BJP नेता पर दोबारा दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप

मध्य प्रदेश के सतना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रामपुरबघेलान में भाजपा नेता अशोक सिंह पर महिला से चाकू की नोक पर रेप करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसने पीड़िता से अश्लील वीडियो भी बनाए और इसी के आड़ में दोबारा दुष्कर्म करने की कोशिश की और उसके घर पहुंचकर अभद्रता करने लगा। सिसकियां लेती एक महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी, तब भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। उल्टा उसने कहा कि कुछ नहीं होने वाला इससे, वीडियो अपलोड कर दो। यहां पढ़ें पूरी खबर

व्यापमं घोटाले में 12 ‘मुन्ना भाइयों’ को 5-5 साल की सजा

व्यापमं घोटाले से जुड़े एक अहम मामले में इंदौर की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने पीएमटी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में 12 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक को 5-5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी आरोपियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

चौथी शादी को लेकर चर्चित पूर्व मंत्री ने Video जारी कर दी सफाई

Deepak Joshi fourth marriage: कथित चौथी शादी को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस बीच उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें अपनी बात कही है। उन्होंने खुद को गलत बताया लेकिन कपटी नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

खेत में बैलून गिरने से हड़कंप

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक खेत में बैलून गिरने से हड़कंप मच गया। दरअसल, यह बैलून काफी बड़ा था और बताया जा रहा है कि इसमें रक्षा मंत्रालय का सामान ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही स्पेशल फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।यहां पढ़ें पूरी खबर

RSS-BJP के मुरीद हुए दिग्विजय सिंह! 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक पोस्ट से सियासी हलचल तेज हो गई है। जिसमें उन्होंने भाजपा और आरएसएस की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि आडवाणी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर अपलोड कर बताया कि किस तरह फर्श पर बैठकर एक कार्यकर्ता सीएम और प्रधानमंत्री बना। यहां पढ़ें पूरी खबर

मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफा संगठन ने किया अस्वीकार

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के त्यागपत्र को अस्वीकार कर दिया है। संगठन महामंत्री संजय कामले द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर मुकेश नायक का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जमीन में धंसा पुराना बम फटने से 15 साल के बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश के महू से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां आर्मी के हेमा फायरिंग रेंज क्षेत्र में एक पुराना बम अचानक फट गया, जिससे 15 वर्षीय बच्चे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। महू के आर्मी कैंटोनमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हेमा फायरिंग रेंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन में धंसा हुआ एक पुराना बम अचानक विस्फोट कर गया। इस हादसे में 15 साल के अनिल नाम के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेशी के कारण SC मजदूरों के रोजगार पर असर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को लाया गया है, जहां उन्हें जानवरों को काटने और हलाल प्रोसेसिंग के काम पर लगाया जा रहा है। सरकार के इस कदम से स्थानीय अनुसूचित जाति के मजदूरों को, जो अपनी रोजी- रोटी के लिए इस काम पर निर्भर हैं, उन्हे रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला, 2 की मौत

 मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता ने कार से पांच लोगों को कुचला दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्कूल-कोचिंग जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी पड़ी भारी

मध्य प्रदेश के सीहोर में स्कूल और कोचिंग जाने वाली नाबालिग लड़कियों से लगातार छेड़खानी करने वाले एक शख्स को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता के लॉज पर पुलिस का छापा

 मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनी लॉज पर छापा मारा, जहां बिना किसी सूचना के ठहरे दो जोड़ों को पकड़ा गया। यह लॉज भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल महामंत्री चचाई तिलकराज सोनी द्वारा संचालित बताया जा रहा है। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H