National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 दिसंबर 2025) की खबरों में चांदी एक हफ्ते में ₹27,771 महंगी; कनाडा में संकटग्रस्त महिलाओं के लिए भारत सरकार का बड़ा कदम; सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस आलाकमान का दिखाया आइना; MGNREGA का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रमुख रहा।

1. चांदी एक हफ्ते में ₹27,771 महंगी

चांदी की कीमतों में लगातार तेज उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 19 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2,00,336 रुपये थी, जो 26 दिसंबर तक बढ़कर 2,28,107 रुपये प्रति किलो हो गई. यानी एक हफ्ते में चांदी 27,771 रुपये महंगी हो गई. लगातार चार दिनों तक चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रही और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 9,124 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुई.

पढ़े पूरी खबर….

2. कनाडा में संकटग्रस्त महिलाओं के लिए भारत सरकार का बड़ा कदम

कनाडा में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की मदद के लिए मोदी सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की मदद के लिए विशेष ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन’ स्थापित किया है। यह केंद्र केवल भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू की है।

पढ़े पूरी खबर….

3. सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस आलाकमान का दिखाया आइना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि विदेश नीति भाजपा या कांग्रेस की नहीं, भारत की होती है। अगर राजनीति में कोई प्रधानमंत्री की हार पर खुश होता है, तो वह भारत की हार की खुशी मना रहा होता है। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करते हुए कहा, “अगर भारत मर गया, तो कौन जिएगा?” पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति पर बात करते हुए थरूर ने उसे एक बेहद समस्याग्रस्त देश बताया। उन्होंने कहा कि वहां नाम मात्र की नागरिक सरकार है, असली ताकत सेना के हाथ में है। नीति निर्धारण में सेना का दबदबा रहता है और उसी के हिसाब से फैसले होते हैं। कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि किसी भी नेता की पहली वफादारी देश के प्रति होनी चाहिए, पार्टी के प्रति नहीं। थरूर 20 जुलाई को कोच्चि में ‘शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय विकास’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पढ़े पूरी खबर….

4. MGNREGA का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

मनरेगा का नाम बदलकर VB G RAM G करने का विरोध कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर करेगी. 5 जनवरी से देशभर में अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी. उन्होंने कहा- मोदी को गांधी सरनेम से दिक्कत है, इसलिए मनरेगा का नाम बदला गया. दिल्ली के कोटला मार्ग स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इस फैसले की तुलना नोटबंदी से कर दी.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बेंगलुरु में बुलडोजर एक्शन में बेघर हुए 400 मुस्लिम परिवारः बेंगलुरु में 400 से ज्यादा घरों को गिराने के बाद अब कर्नाटक सरकार विवादों से घिर गई है. 400 से ज्यादा घरों पर चलाए गए बुलडोजर के बाद सैंकड़ो लोग बेघर हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई 22 दिसंबर की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच की गई, जब अधिकतर लोग सो रहे थे. जिसके बाद अब इस पर सियासत तेज हो गई है. इस कार्रवाई के बाद कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और केरल के वाम मोर्चे के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. वाम मोर्चे ने कांग्रेस पर “बुलडोजर राजनीति” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. (पूरी खबर पढ़े)

दिग्विजय ने PM मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर BJP-RSS की तारीफः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सियासत में हलचल पैदा कर दी है. दिग्विजय सिंह ने CWC बैठक शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें मोदी लालकृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे नजर आते हैं. दिग्विजय सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘RSS का जमीनी स्वयंसेवक और बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता नीचे बैठकर सीएम और पीएम बना… यह संगठन की शक्ति है.’ दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर साझा कर भाजपा और RSS की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा की है. उन्होंने इसे भाजपा के उदय का कारण बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस में भी संगठनात्मक सुधारों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. (पूरी खबर पढ़े)

अजित पवार अचानक ‘नॉट रिचेबल’ः महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे और विधान सभा में विपक्ष के वर्तमान नेता अजीत पवार एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी की दोनों गुटों की बैठक हुई. बैठक का समय काफी लंबा रहा. 4-5 घंटों की बातचीत के बाद अजित पवार हॉस्टल से बिना बताए चले गए. उनके साथ कोई काफिला भी नहीं गया. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि पुणे में दोनों NCP पार्टियां एक साथ आएंगी. (पूरी खबर पढ़े)

तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेशी हिंदुओं में दहशतः दिपू चंद्र दास और अमृत मंडल की नृशंस मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय को गहरे सदमे और भय में डाल दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले हिंदुओं का कहना है कि वे लगातार हिंसा और असुरक्षा के माहौल में जीवन बिता रहे हैं।समुदाय के लोगों के मुताबिक, हालात ऐसे बन गए हैं कि अब उनके पास भारत से मदद की गुहार लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। गुरुवार को यह चिंता और बढ़ गई, जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता तारिक रहमान के समर्थन में उभरी राजनीतिक गतिविधियों ने अल्पसंख्यकों की आशंकाओं को और गहरा कर दिया। हिंदू समुदाय का कहना है कि तारिक रहमान को कट्टरपंथी रुख के लिए जाना जाता है, जिससे उनके भविष्य को लेकर डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m