शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर और रतलाम जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इंदौर में सामूहिक विवाह और पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रावण करेंगे। वहीं रतलाम जिले में किसानों को सौगात देंगे।

किसानों को मिलेगी भावांतर योजना का राशि

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज किसानों भावांतर योजना की राशि देंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से भावांतर योजना की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसे लेकर रतलाम के जावरा में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। इस योजना के तहत करीब 810 करोड़ राशि दी जाएगी। करीब चार लाख किसानों को लाभ मिलेगा। सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 प्रति क्विंटल है।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10.30 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीपेड लॉजी पार्क अर्जुन बड़ौदागांव, शिप्रा (वि.स. सांवेर) जिला इंदौर पहुंचेंगे। सुबह 10.35 बजे सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। दोपहर 11.45-12.00 बजे तक वीसी, 12.15-12.45 बजे हेलीपेड लॉजी पार्क अर्जुन बड़ौदागांव, शिप्रा से हेलीपेड बाराखेड़ा, तह. जावरा जिला रतलाम जाएंगे। दोपहर 12.50-12.55 बजे ग्राम शुजापुर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद दोपहर 01.30 दोपहर रतलाम जिले के जावरा के शासकीय भगत सिंह कॉलेज में भावांतर सम्मेलन होगा। जहां सीएम डॉ मोहन किसानों को बड़ी सौगात देंगे। दोपहर 02.30-02.35 बजे हेलीपेड बाराखेड़ा, तह. जावरा जिला रतलाम आगमन होगा। 02.40-02.55 दोपहर हेलीपेड बाराखेड़ा, जावरा से हेलीपेड बंजली पहुंचेंगे। दोपहर 03.00-03.10 बजे रूद्र पैलेस रतलाम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन 04.15-05.15 बजे हेलीपेड बंजली से स्टेट हेंगर भोपाल वापस लौटेंगे।

इस दिन से शीतकालीन अवकाश

प्रदेशभर के शासकीय और सभी बोर्ड मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है। जिसके मुताबिक, 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। मिशनरी स्कूलों की क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर से पहले ही छुट्टी थी। ऐसे में शासन की ओर से घोषित अवकाश की अवहेलना की जाती थी। सरकार ने एक जैसी अवकाश व्यवस्था करने के लिए यह बदलाव किया है। अब प्रदेशभर के स्कूल 5 जनवरी 2026 से खुलेंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियां शुरू

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के लिए नगर निगम की तैयारियां शुरू हो गई है। जनवरी माह के अंत में सर्वेक्षण की टीम आ सकती है। बीते साल 2024 के सर्वेक्षण में टीम फरवरी में आई थी। इस बार की थीम ‘नई पहल- बढ़ाए हाथ, करें सफाई’ है। जारी हुई टूल किट में कई नए पैरामीटर जोड़े गए है। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के लिए कई नवाचार किए गए है। नागरिक भागीदारी और नए मूल्यांकन मानक भी तय किए गए हैं।

जनवरी में परिषद की बैठक

परिषद की बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। निगम की परिषद शाखा ने सभी एचओडी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। पार्षदों की ओर से लगाए गए प्रश्नों की तैयारी की जा रही है। साथ ही पार्षदों की ओर से लगाए गए प्रश्नों के जवाब भी तैयार किए जा रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H