CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को रायपुर, बेमेतरा और जशपुर जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम साय पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” सुनेंगे. इसके बाद बेमेतरा के नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. यहां वह क्षेत्र की जनता को 165 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. शाम 4:20 बजे जशपुर के ग्राम पमशाला कंवरधाम (तपकरा) में सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं जशपुर के ग्राम फरसाबहार में पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन करेंगे. निज निवास ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.


INC के स्थापना दिवस पर राजीव भवन में होगा ध्वजारोहण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन होगा. बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.
नए साल पर भोरमदेव कॉरिडोर की सौगात
छत्तीसगढ़ के लोगों को नए साल पर भोरमदेव कॉरिडोर की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के हाथों एक जनवरी को भूमिपूजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे. बता दें कि भोरमदेव मंदिर से लेकर मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय तक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में लगभग 146 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
प्रदेश में अब तक 60.88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
समर्थन मूल्य पर राज्य में पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का महाअभियान अनवरत रूप से जारी हैं. पिछले माह के 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी के तहत् 26 दिसम्बर को जारी रिपोर्ट के अनुसार 60 लाख 87 हजार 547 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. अब तक 11लाख 51 हजार 355 पंजीकृत किसानों ने धान बेचा है. मार्कफेड द्वारा धान खरीदी के भुगतान के लिए 13 हजार 615 करोड़ रूपए जारी किए गए है. इस वर्ष 27 लाख 43 हजार 444 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 32 लाख 64 हजार 598 हेक्टेयर रकबा शामिल है.
वन महोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री तोखन
बिलासपुर. अधिवक्ता साथियों का वन भ्रमण वन भोज और आठवां वन महोत्सव जंगल मितान परिसर शिवतराई अचानकमार में 28 दिसंबर रविवार को मनाया जाएगा. इसमें केंद्रीय मंत्री तोखन साहू शामिल होंगे. कार्यक्रम संयोजक व जंगल मितान के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र शेखर बाजपेयी ने बताया कि हर वर्ष की तरह यह आयोजन शिवतराई जंगल मितान परिसर में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, अतिथि संत विवेक गिरी गोस्वामी, वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव, अतिरिक्त महाधिवक्ता आशीष शुक्ला, पूर्णेदु भट्ट कोचिंग होंगे.
सकरी जावा में आज गुरु घासीदास जयंती समारोह
आरंग/चंदखुरी. जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम सकरी (जावा) में इस वर्ष भी परंपरा अनुसार परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी. जयंती समारोह का आयोजन 28 दिसंबर को रखा गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे, जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत रायपुर की सदस्य श्रीमती कविता हेमंत कश्यप करेंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य आरंग राजू मनहरे उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सकरी जावा की सरपंच लीला विक्की वर्मा, अधिवक्ता निखिल वर्मा, उपसरपंच श्रीमती सरिता शिवा साहू तथा हरिभूमि आईएनएच न्यूज के पत्रकार डागेश यादव प्रमुख रूप से शामिल होंगे. समारोह की शुरुआत शाम 4 बजे पंथी पार्टी की मनमोहक प्रस्तुति से होगी. इसके बाद शाम 5 बजे पलो चढ़ाने का कार्यक्रम होगा. रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी पूजा के फूल (खल्लारी, जिला बालोद) की शानदार प्रस्तुति से समां बंधेगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
महिला योग शक्ति दिवस
संस्था- भारतीय योग संस्थान शाखा रायपुर
स्थान- राम मंदिर वाल्मीकि भवन, वीआईपी रोड
समय- सुबह 6 बजे से.
51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
संस्थान- गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं बीरगांव प्रज्ञा पीठ
स्थान- नंद कुमार पटेल महाविद्यालय प्रांगण बीरगांव
समय- सुबह 7 बजे से जप ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, युवा सम्मेलन, दोपहर 1 बजे से प्रवचन .
रजत ध्वजा सह त्रिहानिका महोत्सव
संगठन- रायपुर जैन श्रीसंघ
स्थान- कुंथुनाथ जिनालय फाफाडीह
समय- सुबह 6.30 बजे से श्रीरजत पूजा, सुबह 8.30 बजे से श्रीसतरभेदी पूजा उपरांत ध्वजारोहण. दोपहर 12.36 बजे से लघु शांति पूजन व शाम 7 बजे से आरती व मंगल दीपक.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
संस्था- सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़
स्थान- संजय नगर रिंग रोड-1 स्थित तुलसी भवन
समय- सुबह 10 बजे से.
भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ
कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट
स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी
समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अपरान्ह 3.30
से शाम 6.30 बजे तक.
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


