लखनऊ. महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव (Maharashtra Municipal Elections 2026) के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने फिलहाल 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इसमें नांदेड़ वाघाला, अकोला, नाशिक, पुणे, सांगली-मिरज-कुपवाड़, मालेगांव, अमरावती, लातूर महानगरपालिका शामिल है.

बता दें कि महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगमों के लिए मतदान एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी 2026 को कराई जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के मुताबिक, इन नगर निकायों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान होगा, जिनमें बीएमसी की 227 सीट भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : किसी एक की सत्ता का अहंकार-अभिमान… अखिलेश यादव ने VIDEO शेयर कर साधु-संतों से दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, कह दी बड़ी बात

BMC चुनाव 2026 (BMC Elections 2026) के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी तेज चल रही है. महायुति में भी सीट शेयरिंग पर चर्चा का दौर जारी है. बीते सोमवार, 22 दिसंबर को वर्षा बंगले पर महायुति की करीब दो घंटे लंबी बैठक चली. इससे पहले भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग बैठक कर आगामी नगरपालिका चुनावों की समीक्षा की थी, जिसमें खासतौर पर मुंबई महानगरपालिका को लेकर गहन चर्चा हुई.

150 सीटों पर बनी सहमति

महायुति में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है. 22 दिसंबर को हुई बैठक में 150 सीटों पर सहमति बनी, बाकी 77 में से 35 पर भी सहमति बनी थी. सूत्रों की मानें तो मुंबई महानगरपालिका की 150 सीटों पर पहले ही सहमति बन चुकी है, जबकि बाकी बचीं 77 सीटों को लेकर सोमवार, 22 दिसंबर की रात चर्चा की गई थी. इस दौरान करीब 30 से 35 सीटों पर सहमति बनी है.