योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जमकर पथराव किया। कट्टे और बंदूकों से कई राउंड फायर किए। इतना ही नहीं एक युवक अश्लील इशारे और गंदी-गंदी गालियां देते हुए भी दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बच्चों से बदमाशों ने दुकान से सिगरेट लाने की डिमांड की थी। मना करने पर जमकर तांडव मचाया और बारह फुटा हनुमान मंदिर के पास कट्टे-बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पथराव कर गंदी-गंदी गालियां और अश्लील हरकते भी की गई।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से बच्चे की मौत, Gun को जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

फायरिंग, अश्लील हरकत और हंगामे को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में अश्लील हरकते और गोलियां होने की वजह से हम आपको नहीं दिखा सकते है। वहीं घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H