प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को डेढ़ करोड़ का घोड़ा गिफ्ट में मिला है. घोड़ा महाराष्ट्र से AC एम्बुलेंस से प्रतापगढ़ लाया गया. कुंडा के भदरी किले में राजा भैया ने घोड़े का तिलक लगाकर स्वागत किया. उसे अपने हाथ से ‘विजयराज’ को गुड़ खिलाया.

घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का बताया जा रहा है. जिसका नाम विजयराज है. इसे राजभवन के अस्तबल में शामिल कर लिया गया है. बताया जाता है कि रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ को महाराष्ट्र के उनके एक मित्र ने ये घोड़ा तोहफे में दिया है. विजयराज अपनी मजबूत कद-काठी, चमकदार शरीर और राजसी चाल के लिए जाना जाता है. इसका पासपोर्ट भी बना है.

इसे भी पढ़ें : जिस पालतू कुत्ते के लिए 2 सगी बहनों ने की थी आत्महत्या, अब उसने भी दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल, पारंगत घोडों को ही पासपोर्ट जारी किया जाता है. पासपोर्ट में घोड़े की पूरी जानकारी अंकित रहती है. पासपोर्ट में मारवाड़ी नस्ल के घोड़े की कद-काठी, रंग, उनके माता-पिता सहित तीन पीढ़ियों की जानकारी है. साथ ही, यह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल के माता-पिता का ही है. इसके लिए डीएनए रिपोर्ट भी बनाई गई है. जिसका उल्लेख पासपोर्ट में किया गया है.