Korba-Raigarh News Update : कोरबा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मुकेश राठौर और मनोज चौहान ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि टीपी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय ने युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, पार्षद, पूर्व पार्षद, सेवादल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, पार्षद प्रत्याशी, जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड और बूथ कमेटी के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस संगठन, प्रकोष्ठ, मोर्चा संगठन के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों को समय पर पहुंचने आग्रह किया है.

सूने मकान में चोरों ने बोला धावा


कोरबा. बरपारा कोहड़िया के बाबा डेरा बस्ती में सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना है. चोर ने मकान के खिड़की को तोड़कर भीतर दाखिल हुए और आलमारी में रखे 1 लाख रूपये नकदी सहित सोने एवं चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है.

कोहड़िया के बाबा डेरा बस्ती में निवासरत संजय केंवट के घर चोरी की घटना सामने आई है. दरअसल संजय केंवट अपने पत्नी व बच्चों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जांजगीर चांपा गए हुए थे. जहां से वापस लौटने के बाद घर का ताला खोलने पर पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जिससे उन्हें अनहोनी होने की आशंका हुई और इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की. इस दौरान पाया गया की चोर घर के पीछे की खिड़की हुए हैं और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर चोरी करने के बाद पेटी और कुछ सामान को बाहर फेंककर भाग गए हैं. मकान मालिक संजय केंक्ट ने बताया किचौपाटी में वह फास्ट फूड का दुकान लगाता है. उसकी पत्नी अलमारी में 1 लाख रूपये और सोने चांदी की जेवरात थी. नकदी रकम सहित चोरों ने कुल ढाई लाख रूपये कीमत सामान पर हाथ साफ किया है. सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्जकिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अस्पताल के ट्रांसफार्मर को लेकर भाग निकले चोर

कोरबा. निजी अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है यहां विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर मंगवाया गया, लेकिन उसे भी चोरों ने पार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. तभी तो यहां आए दिन हत्या, डकैती, चोरी की वारदात हो रही है. चोरों ने अयोध्यापुरी दर्दी के समीप निर्मित हो रहे एक निजी अस्पताल के बिजली का ट्रांसफार्मर गायब कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की कामकाज देख रहे उमेश कुमार ने कहा कि 20 दिसंबर को बिजली विभाग से आवंटित ट्रांसफार्मर लाकर लगाया गया था, जहां चोरों ने चोरी कर ली है. उमेश कुमार ने बताया कि लगभग चार लाख रुपए कीमत का ट्रांसफार्मर कॉपर वाला था और उसे चार्ज नहीं किया गया था, ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना दर्री पुलिस को दे दी गई है.

अलाव से झुलसी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत

रायगढ़. पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटित हुई. जहाँ कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश एक वृद्धा के लिए जानलेवा साबित हो गई. पूरी घटना ग्राम सामारूमा की है, जहां गांव में रहने वाली 84 वर्षीय गुरूबारी बाई शनिवार को अपने घर में ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रही थीं. इसी दौरान अलाव की चिंगारी ने उनके कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. उम्र के इस पड़ाव पर वह जब तक कुछ समझ पातीं या मदद के लिए पुकारतीं, आग की लपटें उनके पूरे शरीर में फैल चुकी थीं. परिजनों को जैसे ही घटना की आहट हुई, उन्होंने आनन-फानन में मौके पर पहुँचकर भारी मशक्कत के बाद आग बुझाई.

हालांकि, तब तक गुरूबारी बाई काफी गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया. चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद, वृध्द की मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. यह घटना हमें इस बात के लिए सचेत करती है कि बुजुर्गों के मामले में छोटी सी लापरवाही भी कितनी बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती है.