योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दर्दनाक होदसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई है। लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से नाबालिग की मौत हो गई। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बंदूक को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।

कांग्रेस में सियासी उठापटकः मीडिया विभाग के अध्यक्ष की इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

किराएदार का बेटा था मासूम

दरअसल घटना पोरसा थाना इलाके के संजय गांधी स्कूल इलाके की है, जहां मकान मालिक के लाइसेंसी बंदूक से बच्चे को गोली लग गई। हादसे के बाद किराएदार के बेटे ऋषभ तोमर को पोरसा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गोली कैसे चली जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पोरसा थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लाइसेंसी बंदूक को जब्त मामले की जांच में जुटी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोली कैसे चली। गोली धोखे से चली या किसी ने चला दी, यह जांच में खुलासा होगा। मासूम की मौत के बाद परिजन सदमे में है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H