New Year party in Raipur: रायपुर. नए साल (New Year 2026) के स्वागत को लेकर राजधानी में जश्न का रंग गहराने लगा है. 31 दिसंबर की रात जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शहर पूरी तरह सेलिब्रेशन मोड में आ चुका है. होटलों, रेस्टोरेंट और रिसोर्ट्स में न्यू ईयर ईव पार्टियों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार जश्न को खास बनाने के लिए सेलिब्रिटी डीजे, मशहूर सिंगर और लाइव बैंड राजधानी पहुंच रहे हैं.

लग्जरी होटलों में ग्रैंड न्यू ईयर नाइट (New Year Night) का आयोजन किया जा रहा है, जहां लेजर लाइट शो, हाई-वोल्यूम म्यूजिक और थीम बेस्ड डेकोरेशन आकर्षण का केंद्र रहेगा. कहीं बालीवुड और रेट्रो थीम पर धमाल होगा तो कहीं वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न म्यूजिक के साथ लाइव सिंगिंग का मजा मिलेगा. गाला और अनलिमिटेड डिनर भी पार्टी का अहम हिस्सा रहेगा. (New Year Parties In Raipur)

बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन खास बात यह है कि इस बार कई होटल और रेस्टोरेंट फैमिली एंजायमेंट प्लान लेकर आए हैं. छोटे बच्चों के लिए अलग से किड्स प्ले जोन बनाया जा रहा है, ताकि पूरा परिवार बिना किसी चिंता के नए साल 2026 का स्वागत कर सके. राजधानी में इस बार नए साल का स्वागत म्यूजिक, डांस और फैमिली एंजायमेंट के साथ होने जा रहा है. (RAIPUR NEW YEAR PARTY)

इन जगहों पर होगा खास जश्न

मुहूर्त रिसार्ट

कपिल शर्मा फेम चिंकी एंड मिंकी का धमाकेदार शो 31 दिसंबर को शाम सात बजे से होगा. डीजे स्पिंस की बीट्स पर डांस के साथ अनलिमिटेड गाला डिनर का मजा मिलेगा.

अंटार्टिका, नया रायपुर (Neon Night 2.0 New Year Party at Entarica)

यहां 31 दिसंबर को ‘नियान नाइट 2.0’ न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जा रही है. म्यूजिक नाइट के साथ फायरवर्क्स खास आकर्षण रहेगा. फैमिली फ्रेंडली माहौल, फोटो बूथ और वीआइपी सीटिंग एरिया भी तैयार किया गया है.

होटल मैरियट (New Year Celebration Party at Marriott)

सेलिब्रिटी डीजे शाइनी की बीट्स पर झूमने का मौका. फैमिली और कपल्स के साथ बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन और लविश गाला डिनर की व्यवस्था होगी.

मायरा रिसोर्ट (Pulsewave 3.1 nye-parties Event Tickets Raipur)

पल्सवेव थीम पर 3.1 ईव पार्टी. डीजे ब्लूटो की धुनों के बीच फायर आर्टिस्ट की काउंटडाउन प्रस्तुति होगी. ईशान खान के गीतों पर फैमिली के साथ एंजायमेंट का मौका.

होटल सेलिब्रेशन

पारिवारिक माहौल में लाइव म्यूजिक और गाला डिनर. गेस्ट की स्पेशल डिमांड पर केक अरेंजमेंट भी की जाएगी.

होटल ग्रैंड इंपीरिया

लाइव डीजे म्यूजिक और अनलिमिटेड फूड-स्टार्टर्स के साथ सेलिब्रिटी डीजे कुनाल डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकाएंगे.

होटल सयाजी (Sayaji New Year Party 2026)

31 दिसंबर की रात नौ बजे से ‘ग्रैंड स्टोरी’ थीम पर गाला डिनर और मनोरंजन. फैमिली प्लान के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.