वाराणसी में एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने छात्र की बाइक को करीब 700 मीटर तक घसीटा. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार पुलिस चौकी के पास हुई. आरोपी चालक चंदौली के धानापुर से ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा बताया जा रहा है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है.

राहगीरों के मुताबिक फॉर्च्यूनर चालक ने पहले छात्र की बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद हुए विवाद के बढ़ने पर चालक ने बाइक को अपनी कार से बांधकर घसीटना शुरू कर दिया. 700 मीटर तक बाइक घसीटने से सड़क पर चिंगारियां उठती रहीं और तेज आवाज आती रही.

इसे भी पढ़ें : राजा भैया के लिए महाराष्ट्र से आया पासपोर्ट वाला घोड़ा, कीमत जानकर चौड़ी हो जाएंगी आंखें, जानिए किसने भेजा इतना कीमती गिफ्ट

इस दृश्य को देखकर राहगीर सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए सड़क किनारे भागे. कुछ गुस्साए राहगीरों ने फॉर्च्यूनर कार को रोककर उसमें तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ के गुस्से से बचाया. पुलिस ने बताया कि फॉर्च्यूनर चालक चंदौली के धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा है. गाड़ी अजय सिंह खलनायक की पत्नी मीरा सिंह के नाम से आरटीओ में पंजीकृत है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.