Pakistan T20I Squad: टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक तरफ जहां टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा तो वहीं पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है. 3 मैचों की इस सीरीज से 4 स्टार खिलाड़ी बाहर रखे गए हैं. यह सीरीज 7 जनवरी से दांबुला में शुरू होगी.
Pakistan T20I Squad: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियां तेज हैं. अगले साल 7 फरवरी से भारत-श्रीलंका की सरजमीं पर यह टूर्नामेंट होगी. इस बड़े इवेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जो टीम घोषित की है, उसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं. ये फैसला इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि सिर पर विश्व कप खड़ा है और टीम से स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई.
टी20 टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है. अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार राष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
Also Read This: ICC Under-19 World Cup 2026: BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का किया ऐलान, वैभव सूर्यवंशी सहित इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अब सवाल ये है कि आखिर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ टीम से बाहर क्यों हैं? तो जान लीजिए की ये सभी खिलाड़ी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2025-26 में खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि PCB ने विदेशी लीग में व्यस्त खिलाड़ियों को आराम देने और बेंच स्ट्रेंथ परखने के इरादे से यह फैसला लिया है, लेकिन बवाल इसलिए मच सकता है, क्योंकि शादाब खान भी वहां खेल रहें तो फिर उन्हें अकेले क्यों नेशनल टीम में चुना गया और बाकी खिलाड़ियों को क्यों बाहर रखा गया? फैंस को यह सवाल परेशान कर रहा है.
3 मैचों की इस सीरीज में 27 साल के शादाब खान की वापसी ने सबका ध्यान खींचा है. कंधे की सर्जरी और लंबे रिहैब के बाद वो नेशनल टीम में लौटे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके अनुभव से पाकिस्तान की युवा टीम को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है. इतिहास उठाकर देखें तो श्रीलंका की पिचें आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं. ऐसे में अबरार अहमद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर्स पर अहम जिम्मेदारी होगी.
Also Read This: IND vs NZ ODI: टूटेगा एक और महारिकॉर्ड, 25 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, बेहद खास है ये रिकॉर्ड
एक ही मैदान पर होंगे तीनों मैच
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के तीनों मैच एक ही मैदान यानी दांबुला में 7, 9 और 11 जनवरी को खेले जाएंगे. चूंकि टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, ऐसे में यह टूर युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है. फैंस और एक्सपर्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि PCB के इस बड़े फैसले का असर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में साफ नजर आ सकता है.
पाकिस्तान की नई टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
Also Read This: WTC Points Table 2025-27: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत, इंग्लैंड ने टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की, देखिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमें कौन?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


