डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। खबर आ रही है कि नोरा एक फुटबॉल खिलाड़ी को डेट कर रही है। इसी वजह से वह इन दिनों मोरक्को में चल रहे फुटबॉल मैच (Afcon 2025) देखने पहुंची हुई है।

दुबई और मोरक्को में साथ दिखे

चर्चा है कि Nora Fatehi वहां सिर्फ मैच देखने नहीं, बल्कि अपने खास दोस्त के लिए गई है। इससे पहले नोरा और उस फुटबॉलर को दुबई में भी एक साथ देखा गया था। हालांकि, नोरा अपनी निजी जिंदगी को छुपा कर रखना चाहती है और फिलहाल अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

दुनियाभर में सिंगर के साथ गाएंगी गाना

काम की बात करें तो नोरा जल्द ही एक बहुत बड़ा इंटरनेशनल सॉन्ग लेकर आ रही है। इस गाने में वह दुनिया के कलाकार डेविड गुएटा और अमेरिकी सिंगर सियारा के साथ नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस गाने में नोरा ने डांस के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है।

साउथ की फिल्मों में भी धमाल

Nora Fatehi जल्द ही साउथ की फिल्मो में भी अपनी पहचान बनाने वाली है। वह ‘कंचना 4’ और ‘KD: द डेविल जैसी फिल्मो में अहम रोल निभा रही है। फिल्म ‘जेलर 2’ में भी उनका डांस दिख सकता है।