DELHI NEWS: दिल्ली में वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. दिल्ली के कई स्टेशनों पर आज फिर से एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. सरकार ने PUCC यानी प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है. साफ कहा गया है कि बिना वैध PUCC के कोई भी वाहन दिल्ली की सड़कों पर नहीं चल सकेगा. फिलहाल GRAP-4 की सख्त पाबंदियों को हटाया गया है, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इससे जुड़े कई प्रतिबंध स्थायी तौर पर लागू रहेंगे. यानी प्रदूषण कम होने पर भी नियमों में पूरी छूट नहीं दी जाएगी. सरकार चाहती है कि भविष्य में हालात दोबारा न बिगड़ें, इसलिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है.
सरकार ने वाहन चालकों को साफ संदेश दिया है कि अगले आदेश तक PUCC रखना पूरी तरह अनिवार्य होगा. चाहे दोपहिया वाहन हो या चारपहिया, हर वाहन की जांच की जाएगी. जिन वाहनों के पास वैध PUCC नहीं मिलेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली में दोबारा प्रदूषण का स्तर गंभीर हुआ, तो BS-6 मानक से नीचे वाले वाहनों की एंट्री पर भी रोक फिर से लगाई जा सकती है. इसका मकसद सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करना और हवा की गुणवत्ता सुधारना है.
दिल्ली में रहने वाले करोड़ों लोग जहरीली हवा से जूझ रहे हैं. बीते दिनों एक्यूआई 400-500 से नीचे उतर कर 200 तक पहुंच गया था. हालांकि, अगले ही दिन यानी कि शनिवार को एक्यूआई फिर से 400 के पार कर गया. पीटीआई से बात में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्थायी प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि अगले आदेश तक वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) के बिना वाहनों को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


