अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहागढ़ में बीती रात शातिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला घर में सो रही थी, इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसपैठ की और नगदी सहित सोना-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गए.


चोरों ने घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया. सुबह जब महिला की नींद खुली तो कमरे और अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.
पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


