Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली जयंती के अवसर पर कंकड़बाग स्थित अरुण जेटली पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में सीएम नीतीश ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पार्क का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पार्क को और बेहतर एवं सुसज्जित बनाए रखने का निर्देश दिया।
बिहार से था उनका विशेष लगाव- बीजेपी सांसद
अरुण जेटली पार्क के निरिक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ पार्क में लाइटिंग व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। राज्य सरकार की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि और जन्मदिवस दोनों को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, अरुण जेटली का बिहार से विशेष लगाव था।
मौजूद रहे ये नेता
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व विधायक अरूण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अरुण जेटली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


