Donald Trump New Drama on Operation Sindoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर पर नया ड्रामा शुरू किया है। पहले भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा करते हुए 21 बार झूठ बोल चुके हैं। उनके बयानों के किसी ने भी तवज्जो नहीं दी तो अब ट्रंप ने नया दांव चला है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विशेष सहायक रिकी गिल (Ricky Gill) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के विशिष्ट कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। गिल को ये पुरस्कार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के लिए दिया गया है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रिकी गिल को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।
रिकी गिल को ये अवॉर्ड देना साबित कर रहा है कि ट्रंप उस युद्धविराम डील पर मुहर लगाना चाहता है, जिससे भारत ने हमेशा इनकार किया है। सभी भारत ने इस दावे को पहले ही सिरे से खारिज कर रखा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, रिकी गिल को यह सम्मान आंतरिक समन्वय और कूटनीतिक संपर्कों में योगदान के लिए दिया है।
रिकी गिल को अमेरिका में दिया गया डिस्टिंग्विश्ड एक्शन अवॉर्ड NSC के सबसे बड़े आंतरिक सम्मानों में से एक माना जाता है। ये सम्मान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, रिकी गिल को दक्षिण एशिया से जुड़े मसलों पर कई सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और कूटनीतिक प्रयासों में उनकी भूमिका के लिए चुना गया है।
रिकी गिल कौन हैं?
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) अमेरिकी राष्ट्रपति को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे पुरस्कार उन अधिकारियों को दिए जाते हैं, जिनका काम रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि वर्तमान में रिकी गिल अमेरिकी प्रशासन में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं और नीति समन्वय व अंतरराष्ट्रीय मामलों पर काम कर रहे हैं। उन्हें ये सम्मान ऐसे समय में मिला है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर क्षेत्रीय स्थिरता पर वैश्विक नजर बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


