Yashasvi Jaiswal: जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित किया गया, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि आखिर इस बल्लेबाज का नाम टीम में क्यों नहीं है.

Yashasvi Jaiswal: सेलेक्टर्स ने उस खूंखार बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में जगह नहीं दी, जो अकेले के दम पर खिताब दिलाने की क्षमता रखता है. ये वही खिलाड़ी है, जो टी20 में न सिर्फ खुद को साबित कर चुका है बल्कि उसके आंकड़े भी जबरदस्त हैं. चूंकि आज वो अपना 24वां जन्मदिन मना रहा है, इसलिए यहां उसकी चर्चा होना जरूरी है. ये कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं, जो तीनों फॉर्मेट में महारथ रखते हैं, लेकिन उन्हें टी20 और वनडे टीम में लगातार इग्नोर किया जा रहा है. जायसवाल फिलहाल सिर्फ टेस्ट टीम का रेगुलर हिस्सा हैं.

यशस्वी जायसवाल ने करीब ढाई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. 14 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जायसवाल ने उसी साल टी20 इंटरनेशनल और फिर 2025 में वनडे क्रिकेट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. बहुत कम समय में उन्होंने खुद को एक बेखौफ, आक्रामक और भरोसेमंद ओपनर के तौर पर स्थापित कर लिया. उनके शॉट सेलेक्शन, टाइमिंग और बड़े मैचों में खेलने का जज्बा उन्हें खास बनाता है.

आंकड़े बयां कर रहे जायसवाल की खासियत

क्रिकेट में आंकड़े सबकुछ बयां करते हैं. यही आंकड़े बता रहे हैं कि जायसवाल सिर्फ एक अद्भुत टैलेंट नहीं, बल्कि परफॉर्मर भी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक 3405 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 87 छक्के निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 28 मैचों में 7 शतक की मदद से 2511 रन बनाए हैं, जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 723 रन हैं. वनडे में भी उन्हें सीमित मौके मिले, लेकिन फिर भी उन्होंने 4 मैचों में शतक सहित 171 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी शामिल है.

दमदार आंकड़े, फिर भी टी20 टीम से बाहर हैं जायसवाल

टी20 क्रिकेट में जायसवाल का रिकॉर्ड और भी दमदार नजर आता है. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 121 मैचों में 4 शतक और 23 अर्धशतक के दम पर 3682 रन बनाए हैं. उनका औसत 33.47 और स्ट्राइक रेट 152.27 का है, जो किसी भी टॉप लेवल टी20 बल्लेबाज के लिए शानदार माना जाता है. ऐसे आंकड़ों वाला खिलाड़ी किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता था, लेकिन अफसोस वो टीम में नहीं हैं. भारत ने बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन को प्राथमिकता दी है.

आईपीएल में भी दिखा चुके हैं जलवा

यशस्वी जायसवाल को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट दोनों से पहचान मिली थी. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कई मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. 66 आईपीएल मैचों में वो 2 शतक और 15 फिफ्टी के दम पर 2166 रन बना चुके हैं.

IPL में सबसे तेज फिफ्टी लगा चुके हैं जायसवाल

यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल माना जाता है. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. इस धमाकेदार पारी के साथ यशस्वी ने केएल राहुल और पैट कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज 50 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया था. ये रिकॉर्ड बताता है कि वो टी20 में भारत को एक विस्फोटक आगाज दिला सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H