कुंदन कुमार, पटना। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज रविवार (28 दिसंबर) को जदयू कार्यकर्ता निशांत कुमार को राजनीति में लाने के मांग करते हुए 12 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने बेटे निशांत को राजनीति में लाने की मांग कर रहे हैं।
भूख हड़ताल पर बैठे मुकुंद कुमार ने कहा कि, अगर हमारी मांग को मुख्यमंत्री नहीं मानेंगे तो अगला धरना जदयू कार्यालय में देंगे। उन्होंने कहा कि, इस संबंध में हमने मुख्यमंत्री जी को पचास हजार कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर करवाके भेज चुके हैं।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि, निशांत कुमार पढ़े-लिखे और सक्षम हैं, और उनके राजनीति में आने से पार्टी को नई दिशा मिलेगी। उनका दावा है कि निशांत के नेतृत्व में न केवल जनता दल (यू) की बागडोर मजबूत होगी, बल्कि भविष्य में बिहार की कमान भी वे संभाल सकते हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से जदयू के कई नेता निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग कर रहे हैं। कई बार तो जदयू कार्यालय से लेकर पटना की सड़कों पर इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए। वहीं, अब तो जदयू के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
ये भी पढ़ें- नीतीश के नाम पर आयोजित आभार समारोह में भारी बवाल: आपस में भिड़े जदयू के दो गुट, जमकर हुई धक्का-मुक्की और गाली गलौज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


