देहरादून. भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार की मुहिम लगातार जारी है. इसी क्रम में विजिलेंस ने रुड़की सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. आभास सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे. डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- किसी को बख्शा नहीं जाएगा..! एंजेल चकमा हत्या मामले में धामी सरकार का सख्त रुख, एक फरार आरोपी पर इनाम घोषित
बता दें कि डॉक्टर ने करीब 20 दिन पहले ही रुड़की के सिविल अस्पताल में ज्वॉइन किया था. डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी में लगी हुई थी. रिश्वत मांगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की. जिसके बाद विजिलेंस ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप की कार्रवाई की. डॉक्टर को तय रकम लेते ही विजिलेंस टीम ने दबोच लिया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘कुछ भी हो, राज्य के तो बुरे दिन आए न…?’ विनय त्यागी की मौत पर सवाल, रावत बोले- अभी और भी यह सिलसिला आगे सुनने को मिलेगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


