अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी पारा हाई है. इसी सियासी गर्मागर्मी के बीच तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखकर सभी को हैरानी में डाल दिया. उनके निशाने पर और कोई नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि बंगाल चुनाव में 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया उनकी पार्टी और एआईएमआईएम के बीच गठबंधन हो सकता है.
ओवैसी की पार्टी के साथ बातचीत का दावा
हुमायूं कबीर ने दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ उनकी बातचीत चल रही है. आने वाले दिनों में ओवैसी की AIMIM और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) से गठबंधन हो सकता है. कबीर ने ममता बनर्जी पर मुस्लिमों को धोखा देने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे. इससे पहले, कबीर ने कहा था कि उनकी पार्टी उन्नयन पार्टी (JUP) राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका लक्ष्य कम से कम 90 सीटें जीतना था.
ममता बनर्जी ने दिया मुस्लिमों को धोखा
हुमायूं कबीर ने कहा “हमारा सिर्फ एक लक्ष्य है: BJP को रोकना है. जो लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं, जैसे की ममता बनर्जी. उन्होंने ने ही हर कदम पर मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया है. उन्होंने वक्फ (एक्ट) के मामले में समुदाय को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि वे इसे अकेले संभालेंगे, लेकिन असल में उन्होंने लोगों को धोखा दिया.”
31 दिसंबर को होगा गठबंधन का ऐलान
हुमायूं ने कहा, “182 सीटों पर चुनाव लड़कर हम किस तरह के नतीजे हासिल करेंगे? मैं आपको बताता हूं, एक चमत्कारी नतीजा होगा. कुछ ऐसा जो पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता हासिल करने में नाकाम रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “बंगाल की राजनीति के भविष्य में, मैं और ISF एक साथ आ रहे हैं. अगर AIMIM भी शामिल होती है, तो उनका स्वागत है.”
उन्होंने अभी तक सीट बंटवारे के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. हुमायूं ने कहा कि वह उन लोगों का 31 दिसंबर तक इंतजार करेंगे जिनके साथ वह गठबंधन पर चर्चा कर रहे हैं, फिर वह गठबंधन के विवरण की घोषणा करेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


