कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और अखिरी टेस्ट मैच आज खेला जा रहा है. ये धमाकेदार महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब गुलाबी गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत भारतीय टीम करेगी.
भारत में पहली बार अब दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, जो रात में 8 बजे तक चलेगा.
डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 130 रनों से हराकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला यह मैच एसजी गेंद से खेला जाएगा. यह मैच कोहली के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि उन्हें अभी तक गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है. इसके अलावा बांग्लादेश के भी किसी खिलाड़ी को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है.
गौरतलब है कि अब तक पूरी दुनिया में 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आज से चार साल पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.