हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नई पहल की शुरुआत की हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अब वे हर रविवार शहर के एक-एक जोन में जाकर सफाई मित्रों से संवाद करेंगे और उनके साथ पोहा पार्टी करेंगे, ताकि सीधे तौर पर उनकी बात सुनी जा सके। आइए जानते है आखिर इसकी खास वजह क्या है..?

स्वच्छता में इंदौर की पहचान को और मजबूत करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव रविवार को जोन क्रमांक 15 पहुंचे। फूटी कोठी ब्रिज के पास उन्होंने क्षेत्र के सफाई मित्रों के साथ चाय-पोहा पर बैठकर स्वच्छता व्यवस्था, जमीनी दिक्कतों और सुधार के सुझावों पर खुलकर चर्चा की। महापौर ने सफाई मित्रों से कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण एक बार फिर सामने है और इस बार भी सभी को मिलकर पूरी ताकत से काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर झंडावंदन: भोपाल से दोनों विधायक और मुकेश नायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, भाजपा बोली- संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

सफाई मित्रों ने लिया संकल्प

इस पर महिला सफाई मित्रों ने कहा कि वे पूरी तरह तैयार हैं और इंदौर को स्वच्छता में देश का सिरमौर बनाए रखने का संकल्प लेती हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अब वे हर रविवार शहर के एक-एक जोन में जाकर सफाई मित्रों से संवाद करेंगे और उनके साथ पोहा पार्टी करेंगे, ताकि सीधे तौर पर उनकी बात सुनी जा सके।

ये भी पढ़ें: 150 फीट लंबाई-36 फीट चौड़ाई… चंद सेकंड में जमींदोज हुई 80 साल पुरानी चिमनी, देखें वीडियो

अनुभव शेयर करने की अपील

मेयर ने कहा कि सफाई मित्रों की मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी के कारण ही इंदौर लगातार देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बना हुआ है। उन्होंने सफाई मित्रों से अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और जरूरतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, संबंधित जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और बड़ी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे। सभी ने स्वच्छ इंदौर के संकल्प को दोहराया और सफाई मित्रों का उत्साह बढ़ाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H