लखनऊ. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पापा हमारे नेता हैं, देख लेंगे! लगता है इसी भ्रम में जी रहा ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा, पहले छात्र को मारी टक्कर, फिर बाइक को कार में बांधकर घसीटा, Video वायरल
बता दें कि घटना गऊघाट के पास उस वक्त घटी, जब युवक परीक्षा देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- राजा भैया के लिए महाराष्ट्र से आया पासपोर्ट वाला घोड़ा, कीमत जानकर चौड़ी हो जाएंगी आंखें, जानिए किसने भेजा इतना कीमती गिफ्ट
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शाहबाज के रूप में हुई है. छात्र ने बीती रात दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. अगली सुबह उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


