प्रतीक चौहान/प्रियंका साहू. कहने को तो केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें घटाई है, जिसका नतीजा ये हुआ कि रेलवे स्टेशन में बिकने वाली पानी की बोतलें 15 रुपए की जगह 14 रुपए की हो गई. लेकिन ये दाम सिर्फ कहने को है. रायपुर रेलवे स्टेशन में अब भी पानी 20 रुपए और 15 रुपए में ही बिक रहा है.

लगातार आ रही यात्रियों की शिकायत के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने इसका स्टिंग किया, जिसमें ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2-3 के तमाम टी स्टॉल में पानी के दाम तय दरों से ज्यादा लिए जा रहे हैं.

प्लेटफार्म नंबर 2-3 स्थित अमूल स्टॉल एमएल-3 में लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्टर प्रियंका साहू यात्री बनकर पहुंची और पानी मांगा. वहां मौजूद स्टॉल के वेंडर ने पानी की बोतल 20 रुपए में दी.

लेकिन बाद में ऑन कैमरा जब उससे इसके दाम पूछे गए, तो उसने अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगते हुए 6 रुपए लौटाए. यही हाल रायपुर रेलवे स्टेशन के तमाम स्टॉल का है. जहां यात्रियों को जीएसटी का लाभ नहीं मिल रहा है और पानी की बोतलें ज्यादा दामों पर बेची जा रही है.

पैड मशीन भी हुआ गायब

14 अगस्त को किया था उद्घाटन
अब गायब हो गई मशीन

रायपुर रेलवे स्टेशन में चंद महीनों पहले ही महिलाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर-1 में पैड मशीन रखा गया था, जहां सिक्का डालकर महिलाएं पैड ले सकती थीं. इसका उद्घाटन वर्तमान डीआरएम की पत्नी और सेक्रो अध्यक्षा द्वारा किया गया था, लेकिन अब आलम ये है कि रायपुर रेलवे स्टेशन से उक्त पैड मशीन गायब हो गया है.

देंखे Sting