Mehbooba Mufti said: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती भीड़ और हिंसा को लेकर तीखा और विवादित बयान दिया है। अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान (Hindustan) अब लिंचिस्तान (Lynchistan) बन गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया है।

महबूबा मुफ्ती के अनुसार, देश को ऐसे माहौल से बाहर निकालने के लिए गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है। उन्होंने इसे देश के भविष्य के लिए खतरनाक बताया है।

महबूबा मुफ्ती ने देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ रही भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। उनके अनुसार, इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और आम लोगों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए सीधा खतरा पैदा करती हैं। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में हो रही ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि देश में भय और असहिष्णुता का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वातावरण न केवल समाज के लिए बल्कि देश के भविष्य के लिए भी खतरनाक है।

गांधी और नेहरू के भारत को बताया ‘लिंचिस्तान’

उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा जैसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए गंभीर चेतावनी है। इस तरह की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी कमजोर करती हैं। महबूबा मुफ्ती के अनुसार, देश को ऐसे माहौल से बाहर निकालने के लिए गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है। पीडीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि लोगों की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भय और असहिष्णुता का यह माहौल यूं ही बना रहा, तो इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ेगा।

महबूबा मुफ्ती-इल्तिजा मुफ्ती समेत कई नेता हाउस अरेस्ट

इधर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) उनकी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Iqbal) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट (house arrest) किया गया है। जम्मू-कश्मीर में छात्र आरक्षण आंदोलन से पहले प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई की है। ये कदम छात्र प्रदर्शन में नेताओं की भागीदारी रोकने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m