बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में उपचुनाव का बहिष्कार किया गया है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र कुम्हारी के घुघरा गांव में आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इसे लेकर ग्रामीणों ने पहले भी चुनाव का बॉयकॉट किया था। उस समय अधिकारियों के समझाने पर गांव वालों ने मतदान किया था। लेकिन अब तक रोड नहीं बना, जिसे लेकर आक्रोश है। ग्रामीणजनों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं…

ग्रामीणों के मुताबिक, अधिकारी आखिर आश्वासन देकर चले जाते हैं। आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हुआ जो कि ग्रामीणजनों के लिए मुसीबत साबित होता है। अक्सर बरसात में ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। गांव वालों ने हटा एसडीएम को आवेदन दिया है और उपचुनाव का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा कि हम मतदान नहीं करेंगे। क्योंकि इतने वर्षों से लगातार आश्वासन ही मिलता रहा और सड़क का निर्माण नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: ‘उनको पार्टी में कोई तवज्जों नहीं देता तो मैं क्यों दूं’, MP में महाराष्ट्र सीएम बोले- जवाब देना उचित नहीं समझता, जानें देवेंद्र फडणवीस ने किस पर साधा निशाना

पगडंडी के सहारे ग्रामीणजन

सरपंच ने भी शासन-प्रशासन से पत्राचार किया, इसके बावजूद भी जमीनी स्तर पर कोई भी परिणाम सकार नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर टेंडर तो हो चुका है, लेकिन बीते वर्षों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि टेंडर से बात नहीं होती, जमीनी स्तर पर अगर सड़क निर्माण कार्य होता तो यह कारगार साबित होगा। आपको बता दें कि विगत वर्षों से आज भी उम्मीद लगाए ग्रामीणजन पगडंडी के सहारे अपना जीवन यापन करते नजर आते हैं। चुनाव साल में हर बार उन्हें आश्वासन मिलने के बाद भी मायूसी ही मिलती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर झंडावंदन: भोपाल से दोनों विधायक और मुकेश नायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, भाजपा बोली- संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H