लखनऊ. कोडीन सिरप मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मामले से जुड़े 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का सीधा कनेक्शन शुभम जायसवाल से मिले हैं. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाई गोरखधंधा हर हाल में…’, 65 बच्चों के आंख की रोशनी जाने पर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, जानिए कैसे बर्बाद हुई मासूमों की जिंदगी

बता दें कि सिरप सिंडिकेट का हवाला कनेक्शन भी सामने आया है. जांच में ये बात सामने आई है कि हवाला कारोबार को कैश, गोल्ड के जरिए किया जाता है. वहीं हवाला के पैसे को शेल कंपनी में जमा करते थे. 50 से अधिक शेल कंपनियों में पैसों को जमा किया गया. शेल कंपनियों में लगभग 40 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पापा हमारे नेता हैं, देख लेंगे! लगता है इसी भ्रम में जी रहा ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा, पहले छात्र को मारी टक्कर, फिर बाइक को कार में बांधकर घसीटा, Video वायरल

जांच में पुलिस को पता चला है कि हवाला का कारोबार कोडवर्ड में होता था. जिसके लिए 10 रुपए का नोट और नीला-पीला कोडवर्ड का यूज किया जाता था. हालांकि, नीला-पीला कोर्डवर्ड क्या है, इसकी डिकोडिंग जारी है. इतना ही नहीं जांच टीम को सरगना शुभम की लोकेशन का भी पता चल गया है. शुभम दुबई में है. जांच टीम शुभम और परिवार की 38 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है.