आमोद कुमार/भोजपुर। जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में छह दिनों से लापता 10 वर्षीय बच्चे का शव गांव के कुएं से बरामद होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मृतक की पहचान रजनीकांत पांडेय के बेटे आदित्य पांडेय के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आरा-बड़हरा सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पड़ोसी से पुराना विवाद

परिजनों के अनुसार दो माह पहले बच्चे की मां का ननिहाल स्थित दुबे छपरा गांव में पड़ोसी कुंवर तत्वा से विवाद हुआ था। इसके बाद पड़ोसी ने धमकी देते हुए कहा था कि ऐसी चोट दूंगा जो जिंदगी भर याद रहेगी। 18 दिसंबर को आदित्य अपनी मां के साथ फिर मायके गया था। 22 दिसंबर को गांव में यज्ञ के दौरान वह दोपहर करीब तीन बजे घूमने निकला और फिर लापता हो गया। परिजनों ने उसी दिन इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

खोज के दौरान कुएं में मिला शव

लगातार तलाश के बाद रविवार सुबह गांव के कुएं में बच्चे का शव मिला जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आदित्य दो भाइयों में बड़ा था। पिता रजनीकांत पांडेय आरा के एक मॉल में काम करते हैं।

सड़क जाम, पुलिस ने कराया शांत

गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।