रायपुर। प्रदेश के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने राज्य सरकार द्वारा लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के लोक कलाकारों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक पहचान बनती है और राज्य का सम्मान होता है. ऐसे कला साधकों को विभिन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसका उनकी कला साधना पर भी बुरा असर पड़ता है. परंपरा के ऐसे संवाहक लोक कलाकारों के हितों की रक्षा और कल्याण की व्यवस्था करना आवश्यक है. इसके लिए जल्द ही राज्य में लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी.