Nitin Gadkari on Petrol Diesel Ban: नागपुर से एक अहम बयान सामने आया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ शब्दों में कहा है कि अब देश को पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा समय तक निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर वैकल्पिक ईंधन को नहीं अपनाया गया, तो सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए गडकरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण कम करने के लिए अब बदलाव जरूरी हो गया है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सरकार इस दिशा में पीछे हटने वाली नहीं है.

Also Read This: ठंड में सेहत का सुपरफूड है प्याज भाजी, रोज खाने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Nitin Gadkari on Petrol Diesel Ban
Nitin Gadkari on Petrol Diesel Ban

“पेट्रोल-डीजल बंद करो, नहीं तो नियम और सख्त होंगे”

गडकरी कहा, “मैं ट्रांसपोर्ट मंत्री हूं. मैंने डंडा लगाया है. डीजल और पेट्रोल बंद करो, वरना यूरो-6 जैसे कड़े इमिशन नियम लागू कर दिए जाएंगे.”

उनका कहना था कि अगर वाहन कंपनियां और उद्योग पेट्रोल-डीजल पर ही टिके रहेंगे, तो प्रदूषण कम करना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में सरकार को मजबूर होकर सख्त कानून लाने पड़ेंगे.

Also Read This: पत्थर जैसा सख्त हो गया है गुड़? इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएगा मक्खन जैसा नरम

100 फीसदी इथेनॉल और CNG से चलने वाले ट्रैक्टर तैयार

गडकरी ने यह भी बताया कि अब बदलाव जमीन पर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि देश की कई ट्रैक्टर कंपनियों ने फ्लेक्स इंजन तकनीक पर काम कर लिया है.

उनके मुताबिक, अब ऐसे ट्रैक्टर तैयार हो चुके हैं जो 100 प्रतिशत इथेनॉल से चल सकते हैं. CNG पर भी काम कर सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की जरूरत बहुत कम हो जाती है. उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे किसानों का खर्च भी घटेगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा.

Also Read This: कपड़ों पर लग गया चुकंदर का जिद्दी दाग? मिनटों में गायब करेंगे ये घरेलू नुस्खे

वैकल्पिक ईंधन अपनाने वालों को सरकार देगी मदद

नितिन गडकरी ने यह भी साफ किया कि सरकार सिर्फ सलाह ही नहीं दे रही, बल्कि आर्थिक मदद भी कर रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अगर कोई व्यक्ति कंस्ट्रक्शन मशीनरी या भारी वाहन के लिए बायो फ्यूल या वैकल्पिक ईंधन वाला विकल्प चुनता है, और उसके लिए फाइनेंस कराता है, तो सरकार की ओर से 5 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. इसका मकसद यही है कि लोग पेट्रोल-डीजल छोड़कर नए और साफ ईंधन की ओर बढ़ें.

Also Read This: क्या रोजाना वाटरप्रूफ मेकअप करना सही है? यहां जानें इसके फायदे और नुकसान

हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक भी लॉन्च

गडकरी ने भविष्य की तकनीक की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में तीन नए ट्रक लॉन्च किए गए हैं, जो हाइड्रोजन तकनीक पर आधारित हैं.

इनमें से दो ट्रक ऐसे हैं, जिनमें डीजल या पेट्रोल इंजन के साथ हाइड्रोजन का इस्तेमाल हो रहा है. एक ट्रक पूरी तरह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलता है उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक पर तेजी से काम हो रहा है.

Also Read This: पोषक तत्वों से भरपूर है एवोकाडो फल, सेवन करें और देखें इसके फायदे

खेती और कंस्ट्रक्शन में भी हो रहे नए प्रयोग

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सिर्फ ट्रक ही नहीं, बल्कि कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, खेती में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, इन सब में भी वैकल्पिक ईंधन पर प्रयोग किए जा रहे हैं. उनका कहना था कि आने वाले समय में ये मशीनें ज्यादा सस्ती, कम प्रदूषण वाली और ज्यादा टिकाऊ होंगी.

Also Read This: कपड़ों में कीड़े लगने से परेशान? अलमारी में रखें सिर्फ एक तेज पत्ता, फिर देखें कमाल

देश का भविष्य पेट्रोल-डीजल से आगे है

अपने भाषण के अंत में नितिन गडकरी ने कहा कि भारत का भविष्य अब पेट्रोल और डीजल में नहीं, बल्कि इथेनॉल, CNG, बायो फ्यूल, हाइड्रोजन जैसे विकल्पों में है. उन्होंने भरोसा जताया कि अगर देश इस रास्ते पर चला, तो प्रदूषण कम होगा, ईंधन पर खर्च घटेगा और भारत आत्मनिर्भर भी बनेगा.

कुल मिलाकर, गडकरी का संदेश बिल्कुल साफ है, अब बदलाव टालने का समय नहीं है, वैकल्पिक ईंधन ही आगे का रास्ता है.

Also Read This: आप भी हैं कॉफी लवर ? तो ठंड में सुबह जरूर पिएं घी वाली कॉफी और देखें इसके फायदे