SA20 2025-26: साउथ अफ्रीका में शुरू हुई SA20 लीग 2025-26 के पहले ही मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ किस्मत का भी अनोखा खेल देखने को मिला। शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेले गए ओपनिंग मैच में जहां मैदान पर रनों की बरसात हुई, वहीं स्टेडियम में मौजूद एक युवा दर्शक की जिंदगी एक पल में बदल गई। उसने एमआई केपटाउन के स्टार बल्लेबाज रायन रिकेल्टन के छक्के पर एक हाथ से शानदार कैच लपककर करीब 1.08 करोड़ रुपये जीत लिए।

रनों की सुनामी के बीच चमकी किस्मत

डिफेंडिंग चैंपियन एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला। डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एमआई केपटाउन की टीम ने भी दमदार प्रयास किया और 217 रन बनाए, लेकिन अंत में उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रायन रिकेल्टन की तूफानी पारी

एमआई केपटाउन के ओपनर रायन रिकेल्टन ने हार के बावजूद शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 63 गेंदों पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने मैच को आखिरी ओवरों तक रोमांचक बनाए रखा।

13वें ओवर में आया किस्मत बदलने वाला पल

मैच के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रिकेल्टन ने गेंदबाज पर जोरदार हमला किया। बल्ले से निकली गेंद मिसाइल की रफ्तार से दर्शक दीर्घा की ओर गई। तभी स्टैंड में बैठे एक युवा फैन ने गजब का संतुलन दिखाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। पल भर में पूरा स्टेडियम तालियों और शोर से गूंज उठा।

SA20 का खास नियम बना करोड़पति

दरअसल, SA20 लीग ने दर्शकों को स्टेडियम तक खींचने के लिए एक खास नियम लागू किया है। इसके तहत अगर कोई दर्शक मैच के दौरान एक हाथ से कैच पकड़ता है, तो उसे 20 लाख साउथ अफ्रीकन रैंड (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाती है। इस नियम का फायदा उठाते हुए उस फैन ने एक सेकेंड में अपनी किस्मत चमका ली।

सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

कैच पकड़ने के बाद फैन की खुशी देखने लायक थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस पल को SA20 इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक बता रहे हैं।

देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H