शब्बीर अहमद, भोपाल। अयोध्या बाईपास पर पेड़ कटाई को लेकर कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने करीब 2 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में छात्र और NSUI के कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर शहर से हरियाली खत्म करने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा, भोपाल में विकास के नाम पर हरियाली खत्म नहीं होने देंगे। इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।’ साथ ही उनका कहना था कि दिखावे के लिए सरकार पेड़ लगाने का अभियान चलाती है। वहीं दूसरी पर तरफ उद्योगपतियों को कोयला निकालने के लिए पेड़ कटाई की इजाजत देती है। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जीतू पटवारी ने हर कॉलेज कैंपस में पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि अयोध्या बाईपास को 4 लेन से 8 लेन किया जा रहा है। जिसके लिए करीब 8000 पेड़ों की कटाई होनी है। फिलहाल 8 जनवरी तक एनजीटी ने पेड़ कटाई पर रोक लगा दी है। 8 जनवरी को फिर से इस मामले पर सुनवाई होगी। NGT के रोक लगाने से पहले नगर निगम ने दो दिन में करीब 8000 में से ढाई हजार पेड़ काट दिए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


