FIDE World Rapid Championship 2025: कतर की राजधानी दोहा में आयोजित FIDE वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप इस समय शतरंज जगत का केंद्र बनी हुई है। दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें नॉर्वे के मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन भी शामिल हैं। हालांकि यह चैंपियनशिप कार्लसन के लिए उतार-चढ़ाव से भरी रही और एक मुकाबले के बाद उनका गुस्सा सुर्खियों में आ गया।

आर्टेमिएव से हार के बाद बेकाबू हुए कार्लसन

राउंड-7 में मैग्नस कार्लसन का सामना रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हुआ। मुकाबले के दौरान 15वीं चाल में हुई एक बड़ी चूक कार्लसन को भारी पड़ गई। आर्टेमिएव ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ रूसी खिलाड़ी ने 6.5 अंक हासिल कर लीडरबोर्ड में पहला स्थान प्राप्त कर लिया।

हार के बाद कार्लसन काफी निराश और गुस्से में नजर आए। खेल समाप्त होने के बाद जब वह टेबल से उठकर बाहर जा रहे थे, तभी एक कैमरामैन उन्हें कैमरे में कैद करने लगा। इसी दौरान कार्लसन ने गुस्से में कैमरामैन को धक्का दे दिया। यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे कार्लसन के व्यवहार पर सवाल उठने लगे।

देखें VIDEO

बाद के राउंड में की शानदार वापसी

हालांकि इस विवाद के बावजूद मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। राउंड-8 में उन्होंने आर्मेनिया के शांत सर्गस्यान को हराया, जबकि अंतिम राउंड में एक अमेरिकी खिलाड़ी पर जीत दर्ज की। इन जीतों के दम पर कार्लसन ने 7 अंक हासिल किए और चार खिलाड़ियों के संयुक्त समूह में अपनी जगह बना ली।

भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

FIDE वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद सराहनीय रहा है। ओपन वर्ग में भारत के युवा सितारे डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं। नौ राउंड के बाद दोनों खिलाड़ियों के खाते में 6.5 अंक हैं और वे शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं।

महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी का दबदबा

महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन कोनेरू हम्पी ने एक बार फिर अपने अनुभव और क्लास का शानदार प्रदर्शन किया है। हम्पी चीन की झू जिनर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। दोनों खिलाड़ियों के खाते में अधिकतम आठ में से 6.5 अंक हैं और खिताब की दौड़ बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

रोमांचक मोड़ पर टूर्नामेंट

ओपन कैटेगरी में कुल 13 खिलाड़ी खिताब की दौड़ में हैं और अंतिम राउंड्स से पहले मुकाबला काफी कड़ा हो गया है। जहां एक ओर कार्लसन जैसे दिग्गज वापसी की कोशिश में हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।

अब सभी की निगाहें टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि रैपिड शतरंज का नया विश्व चैंपियन कौन बनेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H