Smriti Mandhana 10000 runs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तूफानी ओपनर स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया है. महिला क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने इस क्लब में धमाकेदार एंट्री की है, जिसमें अब तक पूरे दुनिया से सिर्फ 3 ही खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर पायी थीं. अब चौथा नाम मंधाना का जुड़ा है.

Smriti Mandhana 10000 runs: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक मैच विनर हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, वो कई बार ये साबित कर चुकी हैं. क्रीज पर आते ही रनों की बारिश करना उनकी आदत है. अब इस स्टार बल्लेबाज नेएक बार फिर इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मंधाना ने जैसे ही 27 रन पूरे किए, वैसे ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया है. वो इस मुकाम को हासिल करने वालीं एशिया की दूसरी और दुनिया की चौथी बल्लेबाज बन गई हैं.

दरअसल, भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आईं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तबाही मचा दी. दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई.

इन खिलाड़ियों के नाम भी 10 हजार रन

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना से पहले 10000 रनों के आंकड़े तक सिर्फ तीन महिला क्रिकेटर्स पहुंच पाई थीं. सबसे पहले ये कमाल भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया था. उन्होंने पूरे करियर में 10,868 रन बनाए थे. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम 10,652 रन, जबकि इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स ने 10,273 रन दर्ज हैं. अब मंधाना चौथी क्रिकेटर हैं. मंधाना ने महज 280 पारियों में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए हैं, जो अपने आप में कमाल की बात है.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. खबर लिखे जाने तक 15 ओवर का खेल हो चुका है. भारत ने बिना कोई विकेट खोए 158 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना 46 बॉल पर 79 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि शेफाली वर्मा ने 43 बॉल पर 74 रन किए हैं. श्रीलंका की गेंदबाज विकेट के लिए तरस चुकी हैं. भारत इस मैच में 200 प्लस का स्कोर बनाती दिख रही है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका महिला (प्लेइंग XI)

हसिनी परेरा, चमारी अथापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेट कीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेवंदी, काव्या कविंदी, निमाशा मधुशानी

भारत महिला (प्लेइंग XI)

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H