अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र में महुअर कला पुलिस चौकी के ठीक सामने कोटेदार सोहनी सिंह के घर लाखों की चोरी हुई है. रविवार सुबह हुई इस घटना में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे और तीन कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. हैरानी की बात यह है कि वारदात पुलिस चौकी के सामने हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें- ‘जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो है’, कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, पुलिस और भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि पीड़िता सोहनी सिंह जब रविवार सुबह करीब नौ बजे घर पहुंचीं, तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर तीनों कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. चोरों ने घर में रखी तिजोरी तोड़कर कीमती आभूषण चुरा लिए. चोरी हुए आभूषणों में 21 ग्राम का लोंग मंगलसूत्र, 14 ग्राम की लक्ष्मी चैन, 10 ग्राम की सामान्य चैन, कुल 27 ग्राम के तीन जोड़ी कान के बाले, 12 ग्राम की चार अंगूठियां, 12 ग्राम की एक अन्य चैन और 3 ग्राम के टॉप्स शामिल हैं. इसके अलावा चोर घर से गेहूं, चावल, दाल और चीनी भी ले गए.

इसे भी पढ़ें- कोई नहीं बच पाएगा! पुलिस ने कोडीन सिरप मामले में और 5 आरोपियों को दबोचा, सरगना शुभम जायसवाल की लोकेशन का भी चल गया पता

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने शुरुआत में चोरी की वारदात से इंकार कर दिया था. इसके बाद पीड़िता के दामाद, जो छत्तीसगढ़ में कमांडो के रूप में तैनात हैं, ने सीधे पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी. मामले का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद दिनभर की बातचीत के बाद शाम को पीड़ित की तहरीर दर्ज की गई. इस चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का दावा किया है.