Most 150 Plus scores in ODI cricket: वनडे क्रिकेट में शतक लगाना बड़ी बात मानी जाती है, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जो 150 प्लस रन बनाने क लिए पहचाने गए. यहां उन 5 दिग्गजों की लिस्ट दी गई है, जो वनडे में एक बार क्रीज पर सेट हो जाते थे तो फिर वो बड़ा शतक बनाते थे.
Most 150 Plus scores in ODI cricket: वनडे क्रिकेट 50 ओवर का होता है. एक बल्लेबाज के लिए इस फॉर्मेट में शतक लगाने के पर्याप्त वक्त होता है. वो सेट हेकर सेंचुरी पूरी कर सकता है. वनडे में सेंचुरी बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन हम यहां शतक की नहीं बल्कि सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर की बात करेंगे. जी हां, विश्व क्रिकेट में 5 दिग्गज बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिनके लिए 100 रन सिर्फ एक शुरुआत भर होती थी. जब ये खिलाड़ी एक बार क्रीज पर सेट हो जाते थे तो सेंचुरी लगाकर संतुष्ट नहीं होते थे, उनका पूरा फोकस बड़ा स्कोर करने पर होता था.
इन खिलाड़ियों ने कई बार साबित किया है कि अगर आपके धैर्य, ताकत और क्रीज पर वक्त बिताने की क्षमता है तो आप कई बार 150 प्लस का स्कोर आसानी से कर सकते हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा सबसे आगे खड़े हैं. लिस्ट में 3 भारतीय जबकि 2 विदेशी दिग्गज हैं. नीचे जानिए सभी टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में.
1. रोहित शर्मा (8 बार 150+)

वनडे में रोहित शर्मा बड़े मैच विनर माने जाते हैं. वो सबसे सफल ओपनर्स में शुमार हैं. इस दिग्गज ने अकेले के दम पर कई मैच जिताए हैं. खासकर वनडे में उनके रिकॉर्ड कमाल हैं. उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट का सबसे बड़ा ‘बिग स्कोर मेकर’ कहा जाता है. उन्होंने 8 बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं और 3 बार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)
264 रन बनाम श्रीलंका (2014)
150 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
171* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
208* रन बनाम श्रीलंका (2017)
152* रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)
162 रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)
159 रन बनाम वेस्टइंडीज (2019)
2- डेविड वॉर्नर (7 बार 150+)

ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक ओपनर अब संन्यास ले चुका है, लेकिन जब तक डेविड वॉर्नर खेले उनका जलवा रहा. बाएं हाथ के इस ओपनर ने ने 7 बार 150 प्लस स्कोर कर विरोधी गेंदबाजों की कमर तोड़ी थी. उनकी पारियां मैच का रुख पलटने में माहिर रहीं. वो वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सालों तक मैच विनर रहे.
163 रन बनाम श्रीलंका (2012)
178 रन बनाम अफगानिस्तान (2015)
173 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016)
156 रन बनाम न्यूजीलैंड (2016)
179 रन बनाम पाकिस्तान (2017)
166 रन बनाम बांग्लादेश (2019)
163 रन बनाम पाकिस्तान (2023)
3 – सचिन तेंदुलकर (5 बार 150+)

इस दिग्गज को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उनके नाम क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वनडे में सचिन ने 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाए थे. 2010 में उन्होंने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक भी लगाया था.
186* रन बनाम न्यूजीलैंड (1999)
152 रन बनाम नामीबिया (2003)
163* रन बनाम न्यूजीलैंड (2009)
175 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2009)
200* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2010)
4 – विराट कोहली (5 बार 150+)

इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, जिन्हें प्यार से फैंस किंग कोहली भी कहते हैं. वनडे में इस दिग्गज के नाम सबसे ज्यादा 53 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने अपने करियर में 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें 4 पारियां नाबाद रहीं.
183 रन बनाम पाकिस्तान (2012)
154* रन बनाम न्यूजीलैंड (2016)
160* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018)
157* रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)
166* रन बनाम श्रीलंका (2023)
5 – क्रिस गेल (5 बार 150+)

वेस्टइंडीड के इस पूर्व विस्फोटक ओपनर को ‘यूनिवर्स बॉस’ कहा जाता है. क्रिस गेल की गिनती वनडे इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें वर्ल्ड कप का दोहरा शतक भी शामिल है.
150 रन बनाम केन्या (2001)
153* रन बनाम जिम्बाब्वे (2003)
152* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2004)
215 रन बनाम जिम्बाब्वे (2015)
162 रन बनाम इंग्लैंड (2019)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


