लखनऊ. बेसिक विद्यालयों में नए साल से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. इस प्रणाली में शिक्षकों के लिए ऑन ड्यूटी का विकल्प उपलब्ध होगा, जिससे वे अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे. इसके अलावा, यदि शिक्षक बैठक, टूर या प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं, तो उनका वेतन नहीं कटेगा. इस व्यवस्था की तैयारियों के लिए 8 सदस्यीय तकनीकी कमेटी काम कर रही है.
उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लागू करने की कवायद शुरू की गई है. इसके लिए गठित कमेटी माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर ऑनलाइन हाजिरी के लिए पोर्टल का विकास कर रही है. ये पोर्टल ऐसा होगा कि इसे डेस्कटॉप के साथ टीचर्स चाहेंगे तो अपने मोबाइल से भी प्रयोग कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : सर्दी का सितमः कड़ाके की ठंड की वजह से इस जिले में पहली से आठवीं तक 2 दिन स्कूलें रहेंगी बंद, आदेश जारी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही तैयारी के बीच कुछ शिक्षक इसके खिलाफ भी हैं. वे ईएल-सीएल, हाफ डे लीव, मेडिकल सुविधा और बीमा कवर देने की मांग कर रहे हैं. विभाग ने पहले ही यह कह दिया है कि आधा घंटे तक देर होने पर शिक्षकों को अनुपस्थित नहीं माना जाएगा. अब ऑन ड्यूटी का विकल्प शामिल होने से शिक्षकों को थोड़ी राहत मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


