मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव के लिए डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की NCP पार्टी ने मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी की विधायक सना मलिक ने मीडिया के सामने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं। अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 37 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. इस चुनाव में एक तरफ शिवसेना और बीजेपी एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अजित पवार की पार्टी अलग चुनाव लड़ रही है. विधायक सना मलिक ने बताया कि हमने नई पीढ़ी को ज़्यादा से ज्यादा मौके दिए हैं। कई कुंवारी लड़कियां पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। युवाओं को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की पॉलिसी के मुताबिक, युवा पीढ़ी को ज्यादा मौके दिए जाते हैं।
बीएमसी चुनाव के लिए एनसीपी ने जिन 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उनमें वार्ड नंबर 3 से मनीष दुबे को टिकट दिया गया है. वार्ड 40 से विलास दगडू घुले को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं वार्ड 48 से सिरील पिटर डिसोझा का टिकट दिया गया है. वार्ड 57 से अजय दत्ता विचारे को प्रत्याशी बनाया गया है. विधायक सना मलिक ने बताया कि हमने अब यह लिस्ट जारी की है।

एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शनिवार (27 दिसंबर) को कहा था कि पिछले तीन दिनों से सबके साथ बैठकें चल रही हैं और इस बारे में सारी जानकारी अजित पवार को बता दी गई है. पार्टी तकरीबन 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बीएमसी में कुल 227 सीटों पर चुनाव होने हैं. मुंबई की BMC समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे. वहीं नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
सना मलिक ने कहा कि जब हम महाविकास अघाड़ी के साथ थे या अब महायुति के साथ हैं। हमने कभी आइडियोलॉजी से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। कुछ लोगों को कहीं भी मौका नहीं मिला, इसलिए वे हमारी ओरिजिनल पार्टी में लौट आए। हमने युवाओं को ज्यादा मौके दिए हैं। हमारी पार्टी के सभी धर्मों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने के लिए हमने सभी को बराबर मौके दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


