आकाश श्रीवास्तव, नीमच। एमपी के नीमच के गांधी भवन में रविवार दोपहर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब ब्लॉक अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पार्टी की आंतरिक कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया और पूर्व विधायक शिव चौहान शामिल होने पहुंचे थे।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया को सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर ले जाने लगे। इस पर युवा कांग्रेस के राहुल अहीर, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्रवण सेन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि प्रदेश अध्यक्ष पहले उनके द्वारा लगाए गए स्वागत मंच पर पहुंचें। इसी बात को लेकर गांधी भवन के बाहर सड़क पर ही जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर झंडावंदन: भोपाल से दोनों विधायक और मुकेश नायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, भाजपा बोली- संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…

प्रदेश अध्यक्ष को किसी तरह कार्यक्रम स्थल के भीतर पहुंचाए जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और उन्हें ‘भाजपा का एजेंट’ तक कह दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी स्वागत मंच को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में उलझते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस के स्थापना दिवस जैसे पवित्र अवसर पर भी गांधीवादी विचारधारा का पालन नहीं कर सकते और नारेबाजी करते हैं, वे उनके अनुसार पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: ठंड में सियासी तपिश: कथित भाजपा जिला अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, शहडोल से भोपाल-दिल्ली तक मची हलचल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


