धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को शिशु वार्ड से अज्ञात व्यक्ति बच्चे को उठा ले गया, जब परिजन सो रहे थे। सुबह पता चलने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मां ने आरोप लगाया कि एक नर्स जांच के बहाने बच्चे को ले गई थी। टुंडी के मनियाडीह (भेलवे) निवासी शालिग्राम मरांडी ने अपनी पत्नी सरिता को 24 दिसंबर को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। 25 दिसंबर को खुशियों ने दस्तक दी और सरिता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। शनिवार की रात करीब आठ बजे जब पूरा वार्ड शांत था, तभी एक महिला सफेद ड्रेस में (नर्स बनकर) सरिता के पास पहुंची।
उस महिला ने झांसा दिया कि बच्चे की कुछ मेडिकल जांच होनी है। ममता और विश्वास के कारण सरिता की सास बच्चे को लेकर उस महिला के साथ चल दी। तीसरी मंजिल पर पहुचते ही शातिर महिला ने बच्चे को खुद गोद में ले लिया और परिजनों को वहीं रुकने को कहकर आगे बढ़ गई। घंटों बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटी इसके बाद सुबह परिजनों ने बच्चे वह उसे नर्स की खोज भी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया, जबकि परिजन रो-रोकर बच्चे को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.
परिजनों के अनुसार, चोरी की यह घटना अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग में हुई. बच्चे के गायब होने के बाद वार्ड में मौजूद मरीजों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजन लगातार अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगते नजर आए.
वहीं हंगामा के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई है कि बच्चा चोर महिला ऑर्थो वार्ड के रास्ते से बाहर निकली, जहां से भागने का दूसरा रास्ता भी है। पुलिस अब उन रास्तों पर लगे कैमरों की मैपिंग कर रही है ताकि महिला की शिनाख्त की जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


