Rajasthan News: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है। सोमवार (29 दिसंबर) रात करीब 1:30 बजे से अब तक जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें इंडिगो की फ्लाइट 6E 6252, स्पाइसजेट की SG 386 और SG 012, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1348 शामिल हैं।

हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली तक कोहरे की चादर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों, पुलों और एलिवेटेड रोड पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। शीतलहर के चलते लोगों को गलन और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।
राजस्थान में कोहरे और मावठ की संभावना
राजस्थान के कुछ हिस्सों, खासकर उत्तरी और पूर्वी इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में घना कोहरा छा सकता है। हालांकि अगले तीन से चार दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- बांग्लादेश की नई ‘मिस्ट्री गर्ल’ जाइमा रहमान, इनमें बांग्लादेशियों को दिख रहा ‘आयरन लेडी’ का अक्स, सत्ता बनाने में निभा सकती हैं बड़ी भूमिका
- शराब घोटाला मामला : ED की अंतिम चालान में तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव का नाम… निलंबन की सुगबुगाहट! 31 अधिकारियों के खाते भी सीज
- CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ खुलासा, भगवान श्री राम-कृष्ण को गाली देते VIDEO भी हुआ था वायरल
- 2025 के दौरान देश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई : रवनीत बिट्टू
- दिल्ली के स्कूलों में अब शिक्षक सिर्फ पढ़ाने तक नहीं, आवारा कुत्तों की गिनती की भी जिम्मेदारी, शिक्षक संघ ने किया विरोध

