Bilaspur news Update: बिलासपुर सिरगिट्टी स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में दो मजदूरों की जिंदा जलने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले में लापरवाही से हुई दुर्घटना में मौत की धाराएं लगाई गई हैं. यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी.

सिरगिट्टी औद्योगिक नगर स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में आगजनी की घटना के दौरान सुपरवाइजर रितेश शुक्ला, निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी और मजदूर आयुष उर्फ अभिजीत सूर्यवंशी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. दोनों मौतों के मामले में पुलिस ने पहले मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. जांच के बाद पुलिस ने मृतक आयुष के भाई आशीष सूर्यवंशी, पिता घनश्याम सूर्यवंशी (22), निवासी तिफरा शिवा चौक, सूर्यवंशी मोहल्ला की रिपोर्ट पर मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री एवं एसएस केमिकल के संचालक संजय मित्तल के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) और 125 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि 23 दिसंबर को मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई थी. इसमें दो लोगों की जान चली गई थी.

केंद्रीय राज्य मंत्री साहू के काफिले की गाड़ी से टकराया राँड, कांच टूटा

बिलासपुर. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले में शामिल कार से रॉड टकरा गया. इस घटना में कार का कांच टूट गया. हादसा रविवार को चंदेली (दामाखेड़ा) के पास हुआ. केंद्रीय राज्यमंत्री साहू दिल्ली प्रवास के लिए बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट जाने निकले थे. बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर दामाखेड़ा के पास कारकेड में चल रही एक कार के शीशे से रॉड टकराया. पाक्लेटिंग कर रही गाड़ी के बा केंद्रीय राज्य मंत्री की गाड़ी थी, फिर तीसरे नंबर पर कार थी, जिसमें रॉड लगा और शीशा टूट गया. हालांकि ड्राइवर ने संभाल लिया.

कमरे में बेसुध मिला युवक, पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल, हुई मौत

बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक अपने घर के भीतर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध पड़े युवक को तत्काल इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया. जिसकी रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मिलीं जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगाली पारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास उर्फ भोला 40 वर्ष ने शुक्रवार की रात अपने ही घर में शराब पार्टी की थी. शनिवार की सुबह देर तक बाहर नहीं निकलने पर आसपास के

लोगों ने मकान में जाकर देखा तो ओमप्रकाश अपने रूम में बेसुध पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध पड़े युवक को तत्काल सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई है. वहीं अंदाजा लगाया जा रहे है कि युवक द्वारा अत्याधिक शराब सेवन के दौरान उल्टी करने से तबियत बिगड़ी होगी. फिलहाल युवक की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से ही स्पष्ट होगी. वहीं सरकंडा पुलिस आगे की जांच करवाई में जुट गई है.

चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची पांच की जान

बिलासपुर. सेंदरी-गतौरी के बीच हाईवे में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. बिलासपुर हाईवे पर दौड़ती स्कॉर्पियो अचानक आग का गोला बन गई, लेकिन चालक की सतर्कत्ता से पांच लोगों की जान बच गई. घटना बिलासपुर मार्ग पर सेंदरी और गतौरी के बीच की है. मध्यप्रदेश के अनुपपुर निवासी पांच लोग निजी काम से बिलासपुर आए थे और स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चलती गाड़ी के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा. धुआं देखते ही चालक ने तुरंत वाहन सड़क किनारे रोका. गाड़ी रुकते ही आग ने विकराल रूप ले लिया. स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बिना देर किए बाहर निकले और सुरक्षित दूरी बना ली. घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हाईवे पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल जरूर रहा.